
तकनीकी शिक्षा समग्र विकास की रीढ-किरन सिंह
संजीव सिंह बलिया |उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव( नगरा )जनपद बलिया के विवेकानंद परिसर में आज किरण सिंह समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल तथा अन्य संसाधनों के शैक्षणिक उपयोग हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया तथा पर्यावरणविद् शैलेंद्र प्रताप यादव के विशेष सहयोग से “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि किरण सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों के सहयोग से शिक्षा को गति प्रदान करने के लिए स्मार्ट क्लास योजना आरंभ किया गया है इससे ग्रामीण अंचल के बच्चे तकनीकी कौशल प्राप्त कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक कितना बेहतर कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला ।पर्यावरणविद शैलेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि धरती की हरियाली से ही “वसुदधैव कुटुंबकम” की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गीत नृत्य एवं प्रहसन प्रस्तुत किया। इस हेतु मुख्य अतिथि किरण सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को कलम, पेंसिल तथा कॉपी लेकर उत्साहवर्धित किया गया।कार्यक्रम में भारतीय सैनिक नीरज कुमार द्वारा बच्चों में राष्ट्रसेवा एवं अनुशासन हेतु आदर्श कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस हेतु मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र ,पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर सैनिक का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि किरन सिंह जी को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम प्रताप गौतम ,प्रमिला कुमारी, सोनू सिंह, मनोज कुमार कनौजिया ,राम प्रवेश,बच्चा लाल , शशिभूषण कुशवाहा,जगमोहन यादव सहित अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मेहेक कक्षा 8 तथा कृष्णा राज कक्षा 6 ने किया।

