
शाहजहाँपुर। एसपी ने पदोन्नत उप निरीक्षकगण को वर्दी पर स्टार लगाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
शाहजहाँपुर । योगेन्द्र यादव
जनपद के एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पदोन्नत उप निरीक्षकगण को वर्दी पर स्टार लगाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी ।जिले में कार्यरत दो उप निरीक्षकगण को उनके सराहनीय सेवाकाल, कर्तव्यनिष्ठा एवं विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक मह एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय पर उ0नि0 राजेश कुमार थाना रोजा व उ0नि0 सुनील कुमार यादव थाना जैतीपुर को पदोन्नत उ0नि0गण को वर्दी पर स्टार लगाकर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। यह क्षण न केवल पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों के लिए गौरवपूर्ण था, बल्कि उपस्थित पुलिस बल के लिए भी एक प्रेरणास्रोत रहा।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके अब तक के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा जताई।
उन्होंने कहा कि – “पदोन्नति केवल दायित्व में वृद्धि नहीं बल्कि कर्तव्य में और अधिक निष्ठा से कार्य करने का अवसर भी है। हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए कि परिश्रम और अनुशासन का फल अवश्य मिलता है।”
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भी नवपदोन्नत निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए विभागीय उत्तरदायित्वों को गंभीरता से निभाने की प्रेरणा दी

