
जर्जर परिषदीय विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु समन्वय बैठक आयोजित
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर में संचालित परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों की तकनीकी जांच, नीलामी एवं ध्वस्तीकरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 855 जर्जर विद्यालय भवन चिह्नित किए गए हैं, जिनका शीघ्र ध्वस्तीकरण कराना अनिवार्य है। इस कार्य को खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि इन भवनों में किसी भी प्रकार की कक्षाएं संचालित न हों। इस आशय का प्रमाण-पत्र सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त किया जाए।यदि किसी विद्यालय में जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित पाई जाती हैं, तो संबंधित अधिकारी की उत्तरदायित्व निर्धारित कर, कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसबैठक में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

