Monday, December 15

जौनपुर।बदलापुर CHC के नए अधीक्षक बने डॉ. अरविंद कुमार पांडेय।

बदलापुर CHC के नए अधीक्षक बने डॉ. अरविंद कुमार पांडेय।

जौनपुर।बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को अब नया अधीक्षक मिल गया है। शासन के निर्देश पर डॉ. अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को बतौर अधीक्षक पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले CHC बदलापुर के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे प्रशिक्षण हेतु अवकाश पर गए थे, जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अंतरिम व्यवस्था के तहत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव को कार्यवाहक अधीक्षक नियुक्त किया था। अब शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. अरविंद कुमार पांडे को स्थाई रूप से अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि डॉ. अरविंद कुमार पांडे न केवल चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 1994 से भी नवाजा जा चुका है। तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया था।

नए अधीक्षक की नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार की उम्मीद है। CHC बदलापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए डॉ. पांडे के अनुभव और नेतृत्व को अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *