Sunday, December 14

शाहजहांपुर।डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नवीन पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया।

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नवीन पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नवीन पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन कराया। यह उद्घाटन जनता दर्शन से जुड़े तीन विशिष्ट अतिथियों—कुसुमा देवी, उषा देवी एवं प्रेमपाल—द्वारा फीता काटकर संपन्न हुआ। इन तीनों नागरिकों के वर्षों पुराने मामलों का निस्तारण पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा कराया गया था, जिस कारण इन्हें इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन के लिए इस पुस्तकालय में विभिन्न पुस्तके पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय कक्ष में विभिन्न विषयों की उपयोगी और ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी गई हैं, जिनका अध्ययन करके व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि समाज को भी सशक्त बना सकता है। उन्होंने कलेक्ट्रेट आने वाले पुस्तकालय का अवश्य लाभ लें, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही परिवार और समाज के विकास में योगदान दे सकता है।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *