Monday, December 15

शाहजहांपुर।एक पेड़ मां के नाम और कारगिल विजय दिवस अन्तर्गत अमर शहीदों की स्मृति में हुआ सहजन भंडारा व प्रतियोगिता।

एक पेड़ मां के नाम और कारगिल विजय दिवस अन्तर्गत अमर शहीदों की स्मृति में हुआ सहजन भंडारा व प्रतियोगिता।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव

प्रभागीय वनाधिकारी श्री विनोद कुमार जी के निर्देशन में वन विभाग, मेरा युवा भारत एवं जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत सहजन भंडारा व कारगिल विजय दिवस का आयोजन जनपद से सुदूर विकास खंड कलान के गंगा ग्राम हेतमपुर में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आबिद खान एवं वन दरोगा हरि लाल यादव, परामर्शदाता न्याय विभाग मुकेश सिंह परिहार ने मां भारती के चित्र पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर मेरा युवा भारत शाहजहांपुर द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता, संगोष्ठी व रैली आयोजित हुई, प्रतियोगिता अंतर्गत उजाला देवी ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय व हांशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए सभी युवाओं को राष्ट्र प्रेम हेतु राष्ट्र के निर्माण में भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करते हुए 1 पेड़ अमर शहीदों के नाम से लगाकर संरक्षण हेतु कहा। मुकेश सिंह परिहार ने कारगिल युद्ध के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि देश का प्रत्येक युवा राष्ट्र निर्माणकर्ता है, जिस प्रकार सरहद पर जवान देश को सुरक्षा प्रदान करते है उसी प्रकार देश की रीढ़ कहलाने वाले युवाओं को दैनिक जीवन में सकारात्मक व्यवहार लाकर राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र सेवा कर सकते है। वन दारोगा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत औषधीय वृक्ष सहजन से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया व सहजन का सुपरफूड बताते हुए सभी को घर में वृक्ष रोपित करने की अपील की। वन रक्षक अजीत सिंह ने देश की राष्ट्रीय व उत्तर प्रदेश के राजकीय जलीय जीव डॉल्फिन के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। जिला गंगा समिति अंतर्गत जिला परियोजना अधिकारी डा० विनय कुमार सक्सेना ने संचालन करते हुए नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम को मां गंगा का श्रृंगार बताया व सभी को नदी की निर्मलता एवं अविरलता हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अतुल चतुर्वेदी एवं सहायक अध्यापक पंकज के नेतृत्व में ग्राम में विद्यार्थियों की रैली निकालकर ग्रामीणवासियों को जागरूक किया साथ ही हर घर सहजन वितरित किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग हिमांशु सक्सेना, आशीष यादव, वन दारोगा श्री कृष्ण, मदनपाल, अशोक, ब्रजमोहन तिवारी, अमित यादव, अरवेंद्र सिंह यादव सहित वन विभाग व विद्यालय के स्टाफ का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *