Monday, December 15

शाहजहांपुर।जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षियों को “विशाखा गाइडलाइन” के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षियों को “विशाखा गाइडलाइन” के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव

जनपद के एसपी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षियों को “विशाखा गाइडलाइन” के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा प्रशिक्षण केंद्र में नियुक्त वार्डनों से भी संवाद स्थापित किया गया ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी तिलहर एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु द्वारा महिला आरक्षियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु दिशा-निर्देशों (विशाखा गाइडलाइन) की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि उत्पीड़न की स्थिति में क्या उपाय किए जा सकते हैं और किस प्रकार से अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उक्त अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में नियुक्त वार्डनों से भी संवाद स्थापित कर महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम महिला आरक्षियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा तथा कार्यस्थल पर गरिमामयी वातावरण सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *