
नगरा बिहरा मार्ग के बिहरा चट्टी पर जल जमाव से आवागमन में राहगीरों को परेशानी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। बिहरा हरपुर बाजार के कुछ व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक हंसू राम और सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने बिहरा हरपुर बाजार के दक्षिण दिशा में नाली निर्माण की मांग की है।
व्यापारियों और ग्रामीणों ने अपने पत्र में बताया है कि नगरा से बिहरा हरपुर जाने वाली सड़क की सतह नीचे है। इस कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जल जमाव से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। सड़क पर जमे पानी और कीचड़ में गिरने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। इसके अलावा, पानी जमने से एफडीआर तकनीक से लाखों रुपए की बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।
इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराने वालों में राममोहन सिंह, शकील, मोती, जितेंद्र त्यागी आदि के नाम शामिल हैं। क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान जल्द करेंगे।

