
तूफानी हवा के कारण रामपुर घाट पर स्टीमर सेवा ठप, यात्रियों को परेशानी।
शरद बिंद/भदोह/ लाला नगर। गोपीगंज: शनिवार को चक्रवाती तूफानी हवाओं और बारिश के कारण रामपुर गंगा घाट पर स्टीमर सेवा पूरी तरह ठप रही। इससे मिर्जापुर के जोपा, नदनी, विजयपुर, गेपुरा सहित अन्य गांवों से आने-जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्राएं स्थगित करनी पड़ीं। गंगा में तेज लहरों और खराब मौसम के चलते सुरक्षा की दृष्टि से स्टीमर का संचालन बंद रखा गया। स्टीमर संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह जोपा से दो चक्कर स्टीमर के जरिए यात्रियों को रामपुर घाट पहुंचाया गया था, लेकिन तेज हवाओं और लहरों के कारण आगे संचालन रोक दिया गया।
इससे दोनों जनपदों के बीच आवागमन प्रभावित हुआ। बाढ़ के कारण पीपा पुल टूटने से स्टीमर ही आवागमन का एकमात्र साधन है, जिसके बंद होने से दैनिक यात्रियों और दूधियों सहित व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटा जा सके।

