
जनपद की पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन।
शाहजहांँपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन जनपद शाहजहांँपुर में किया गया ।जिसमें 30 पत्रावली पर सुनवाई की गयी तथा 03 दम्पति को विदा किया गया ।
वहीं परिवार परामर्श केंद्र में थाना बण्डा शाहजहाँपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 02 वर्ष पूर्व हुई थी। आवेदिका को पति व ससुरालजनो द्वारा परेशान किया जाता है । आवेदिका नाराज होकर 5 माह से मायके में रह रही थी। इसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहांँपुर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
वहीं थाना रोजा शाहजहाँपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 08 वर्ष पूर्व हुई थी। आवेदिका को उसके पति द्वारा शराब पीकर परेशान किया जाता है । आवेदिका नाराज होकर 3 माह से मायके में रह रही थी। इसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहांँपुर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
वहीं थाना कोतवाली शाहजहाँपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 08 वर्ष पूर्व हुई थी। महिला को उसके पति द्वारा परेशान किया जाता है । इसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहांँपुर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।वहीं इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र पर म0उ0नि0 मधु यादव म0मु0आ0 पूनम मिश्रा म0आ0 मोनिका रानी म0आ0 करुणा म0आ0 पिंकी म0आ0 मोनिका कुमारी व परामर्शदाता श्रीमती शशि प्रभा कौशल आदि मौजूद रहेl

