Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।लस्टर/समूह में स्थापित करें परियोजना/स्वरोजगार इकाई, मिलेगा  पच्चास हजार  का अनुदान ।

लस्टर/समूह में स्थापित करें परियोजना/स्वरोजगार इकाई, मिलेगा  पच्चास हजार  का अनुदान ।

‎शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव 

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी०एम०-अजय के घटक ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के व्यक्यिों के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा अवसर है। ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम 03 लोगों का समूह बना कर अथवा कलस्टर के रूप में अपनी इकाई स्थापित कर सकते है। इसमें लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण उनके सम्बन्धित व्यवसाय के अनुसार दिया जायेगा एंव प्रति व्यक्ति रू0 50000.00 अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत् जो भी कम हो सरकारी अनुदान के रूप में देय होगा, परियोजना लागत का 05 प्रतिशत् लाभार्थी अंशदान एंव शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में देय होगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए उ०प्र०अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम लि0, को नोडल ऐजेन्सी नामित किया गया है। जिला स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / पदेन जिला प्रबन्धक, उ०प्र०अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम लि०, इसके नोडल अधिकारी होगें। ग्रान्ट इन एड के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं में उद्यमशीलता विकसित करने हेतु विशेष प्रयास किये जायेगें। योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति के 18 से 50 वर्ष की आयु की महिला एंव पुरूष जो परियोजना की जरूरत के अनुसार सक्षर हो एंव पूर्व में अनुगम द्वारा संचालित योजना में बकायेदार न हो एंव ओ०टी०एस० के माध्यम से ऋण अदायगी न की गयी हो और आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु रू० 2.50 लाख वार्षिक आय वाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी तथा लाभार्थी को जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक लाभार्थी जो अर्हता पूर्ण करते हों आवेदन कर सकते हैं जैसे- बुटिक, व्यूटी पार्लर, सर्विस, टैक्नीशियन, लाजिस्टिक, वाहन चालक, किराना दुकान, जनरल स्टोर, आटो / ई-रिक्शा, फोटोग्रॉफी आदि, मृदा संरक्षण, बागवानी, हथकरघा, उद्योग, सेवा और व्यापार (आई०एस०बी०) एंव सहकारी क्षेत्रों एंव इसके अतिरिक्त अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में भी परियोनाए स्थापित करने हेतु अनुगम की बेबसाइट https://grant-in-aid.upscfdc.in/ पर आवेदन कर सकते है अथवा इच्छुक लाभार्थी विस्तृत कार्य योजना एंव अपने समस्त प्रपत्रों के साथ दिनांक 31. 07.2025 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / पदेन जिला प्रबन्धक, उ०प्र०अनु० जाति वित्त एंव विकास निगम लि०, शाहजहाँपुर विकास भवन कमरा नं0 315 में सम्पर्क कर आवेदन-पत्र जमा कर सकते है एंव विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी / सहायक / ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) में आवेदन-पत्र जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *