Friday, December 19

बदायूँ।नौकर ही निकला नटवरलाल,मालिक के रुपये को हजम करने के लिये लिखी झूठी पटकथा,पुलिस ने किया लूट पर्दाफाश, नौकर गिरफ्तार 

नौकर ही निकला नटवरलाल,मालिक के रुपये को हजम करने के लिये लिखी झूठी पटकथा,पुलिस ने किया लूट पर्दाफाश, नौकर गिरफ्तार 

बदायूँ।मालिक के रुपयों गवन करने के इरादे से नौकर द्वारा झूठी कहानी बना कर लूट कर की सूचना पुलिस को दी। उसहैत पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए झूठी लुट का पर्दाफाश करते हुए नौकर को गिरफ्तार किया।

       बीती रात करीब 7 बजे 30 मिनट पर पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई कि अखिलेश जो गाडी संख्या यूपी 87 टी 9739 छोटा हाथी से गंजडुडवारा जिला कासगंज से कस्बा उसहैत में अपनी मालकिन प्रियंका गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता निवासी मौहल्ला मोधन पाल थाना गंजडुडवारा जिला कासगंज से 69000/- रूपये लेकर नमकीन लेने के लिए आ रहा था कि ग्राम हरदोपट्टी से सरेली मोड के बीच कुछ अज्ञात लोगो द्वारा लूट कर ली गई है। सूचना पर थाना उसहैत पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर मौका-मुआयना किया तो वहाँ एक व्यक्ति खडा था जिससे पूछने पर अपना नाम अखिलेश खटीक पुत्र श्रीनिवास निवासी अकबरनगर पलिया गॉव नवादा थाना गंजडुडवारा जिला कासगंज बताया एवं लूट के सम्बन्ध में अखिलेश से पूछा गया तो बताया कि साहब मुझे रुपयों की आवश्यकता थी जिस कारण मैनें लूट की झूठी घटना बनाकर रुपयों को स्टेपनी में छिपाकर व चाबियों को झाडी में फेंक दिया था हम पुलिस वालो ने अखिलेश की निशादेही पर 69000 रुपयों,चाबी,मोबाइल बरामद किया। अखिलेश द्वारा पुलिस को लूट की झूठी सूचना देन पर अखिलेश के विरुद्ध थाना उसहैत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *