
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न ।
शाहजहांपुर । मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में मा० विधायक पुवायां चेतराम, मा० विधायक जलालाबाद- प्रतिनिधि की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी। बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में चयनित क्षेत्र में भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य (समोच्च रेखीय बाँध, मार्जिनल बॉध, पेरीफेरल बॉध एवं समतलीकरण) कराये जाने हेतु भौतिक 520.20 हे0 के सापेक्ष रू0 145.73571 लाख तथा मनरेगा (जल भराव श्रेत्रोपचार) के अन्तर्गत भौतिक 100 हे0 के सापेक्ष वित्तीय 12.53 लाख एवं मनरेगा कन्वर्जेंस अन्तर्गत भौतिक 500 हे0 के सापेक्ष वित्तीय रु0150.00 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर, जिला कृषि अधिकारी शाहजहाँपुर, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, जिला उद्यान अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) एवं कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

