
संजय कुमार पांडे को इजा. राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित ।
उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति के द्वारा एसोसिएशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। जिसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों में काफी हर्ष है। मार्टिनगंज ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश इकाई तथा जिला इकाई आजमगढ़ के द्वारा संजय कुमार पांडेय को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश इकाई की टीम व जिला इकाई आजमगढ़ की टीम द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिष्ठान खिलाकर, माल्यार्पण, अंगवस्त्र, बुके, व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा संजय कुमार पांडेय जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की बधाई देते हुए कहा कि संजय कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में एसोसिएशन आजमगढ़ जनपद, प्रदेश नहीं पूरे देश में पत्रकार हित में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। पांडेय जी एक-एक पत्रकार को परिवार की तरह हमेशा संजोए रहते हैं, तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं जो बहुत ही सराहनीय है। जिलाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि संजय कुमार पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके लिए हम सभी लोगों द्वारा आज सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार पांडेय ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि आप सभी उपस्थित पत्रकार साथियों ने जो हमारा सम्मान किया है उसके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं और भविष्य में हमारी आप सभी पत्रकार बंधुओं को जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं कदम से कदम और कंघा से मिलाकर चलने का काम करूंगा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, जिला अध्यक्ष आजमगढ़ विशाल कुमार सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लालमन यादव, जिला उपाध्यक्ष सरफराज पठान, तहसील अध्यक्ष संदीप यादव, अरविंद प्रजापति, आकाश अस्थाना, अब्दुल्ला, अंबरीष गुप्ता आदि एसोसिएशन के पत्रकार मौजूद थे।

