
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों की बहु प्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए ग्राम नौरंगाबाद में 7 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित रामनगर विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण से रामनगर, कृष्णापुर, राउतपुर, कम्मरपुर, मेढ़ा, डडारी, जमऊपट्टी, अर्जुनपुर, फिरोजपुर, नौरंगाबाद, गजेंद्रपुर, रतासी, गौरा, दुधौडा, तुलापुर, पुरारजवार, बघाड़ी कला समेत इस क्षेत्र के लगभग 25 ग्राम सभाओं को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही सिंगरामऊ, बदलापुर विद्युत केंद्रों पर भार कम होगा।
इस मौके पर जिला महामंत्री श्री सुनील तिवारी, जिला मंत्री श्री अवधेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री राम सहाय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि श्री गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री शनि शुक्ला, श्री सिकंदर मौर्य, श्री विनोद शर्मा, श्री मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, श्री मिथिलेश सिंह, श्री आरके उपाध्याय, श्री श्याम सिंह, श्री उमा प्रताप सिंह, श्री विनोद मौर्य, अधीक्षण अभियंता श्री रामदास, अधिशासी अभियंता श्री प्रकाशदेव पांडेय, उपखंड अधिकारी श्री एसके सिंह, उपखण्ड अधिकारी सिविल श्वेता सिंह, ग्राम प्रधान श्री अशोक सिंह, श्री दिव्य प्रकाश सिंह, श्री राम सिंह, श्री अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

