Thursday, December 18

बलिया।बैग, फ्रूटी और चॉकलेट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे: कंपनी जुबारी फार्म हब ने स्कूल में बांटे निःशुल्क बैग

बैग, फ्रूटी और चॉकलेट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे: कंपनी जुबारी फार्म हब ने स्कूल में बांटे निःशुल्क बैग

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। शिक्षा को प्रोत्साहन देने और नौनिहालों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए एडवेंट ग्रुप की सहयोगी कंपनी जुबारी फार्म हब लिमिटेड, जम किसान जंक्शन नगरा, बलिया के सौजन्य से 22 फरवरी 2025, दिन मंगलवार को प्रा०वि० चचयाँ, विकास खंड नगरा में 54 बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जब नन्हें बच्चों के हाथों में रंग-बिरंगे बैग के साथ फ्रूटी और चॉकलेट भी आई, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। स्कूल परिसर में बच्चों की मुस्कान और उल्लास से वातावरण उल्लसित हो उठा।

इस मौके पर कंपनी के अधिकारी पंचम लाल भैया ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और विद्यालय में पढ़ाई के स्तर व अनुशासन की सराहना की।

बैग वितरण कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। चंद्र भूषण राय (स्टोर मैनेजर), मनोज कुमार यादव, फतेबहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह (सभासद नगरा), प्रेम सिंह सहित कई सम्मानित लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

बच्चों को बैग वितरित करने के बाद वहां उपस्थित अभिभावकों और समुदाय के लोगों ने कंपनी के इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना था कि निजी कंपनियां अगर इसी तरह से सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाएं, तो शिक्षा का स्तर और बच्चों का आत्मविश्वास दोनों ही ऊंचाई की ओर बढ़ेंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह ने जुबारी फार्म हब लिमिटेड के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल न केवल बच्चों के लिए उपयोगी है, बल्कि उनके आत्मबल को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी सामाजिक सहभागिता से सरकारी विद्यालयों की छवि और सुदृढ़ होती है।

ग्राम चचयाँ के इस छोटे से विद्यालय में जो चमक बच्चों की आंखों में दिखाई दी, वह इस बात का संकेत है कि एक छोटा सा प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ी मुस्कान ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *