Thursday, December 18

बलिया ।सिपाही से प्रोफेसर बनीं भारती यादव, यूपी पुलिस के लिए बनीं मिसाल।

बलिया ।सिपाही से प्रोफेसर बनीं भारती यादव, यूपी पुलिस के लिए बनीं मिसाल।

 संजीव सिंह बलिया।जहां चाह, वहां राह इस कहावत को उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही भारती यादव ने अपने जीवन में साकार कर दिखाया है। कड़े अनुशासन और चुनौतीपूर्ण पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा और अब उनका चयन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हो गया है।

बलिया के नरही थाने में हैं वर्तमान में तैनात

मूल रूप से प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र की निवासी भारती यादव वर्तमान में बलिया जनपद के नरही थाने में महिला आरक्षी के रूप में तैनात हैं। उन्होंने प्रयागराज में ही रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 2021 में यूपी पुलिस में सिपाही के रूप में नियुक्त हुईं। नौकरी के दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और हर दिन ड्यूटी के बाद कड़ी मेहनत से अध्ययन किया।

भारती यादव की उपलब्धिक से महकमे में खुशी की लहर

उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर विशेष रूप से सम्मानित किया और बधाई दी। एसपी ने भारती को नारी शक्ति और प्रेरणा की मिसाल बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महिलाओं व युवाओं के लिए बनीं प्रेरणास्रोत

भारती यादव की कहानी न केवल महिलाओं के लिए बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो नौकरी के साथ-साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति, अनुशासन और निरंतर प्रयास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *