Tuesday, December 16

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आर.टी.सी. बैरक, मेस, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की गयी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण हेतु आये रिक्रूट आरक्षियों से मुलाकात कर उनके प्रशिक्षण से सम्बंधित विषयों, समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक एवं प्रभारी आर.टी.सी. को बैरक व मेस में स्वच्छता बनाए रखने, भोजन की गुणवत्ता सुधारने एवं रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, महोदय द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता, शारीरिक व शैक्षणिक अभ्यास, अनुशासन एवं समय-पालन पर विशेष बल देते हुए आर.टी.सी. स्टाफ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि रिक्रूट आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हो।वहीं एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताते हुए प्रेरित किया तथा उन्हें भविष्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *