Thursday, December 18

बलिया।नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित  

नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित  

  ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। कक्षा 9 व कक्षा 11 के अभ्यर्थियों का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये की जगह राजकोष में 40 रुपये ही जाएंगे। 10 रुपये विद्यालय के खाते में जमा किए जाएंगे। संस्था के प्रधान पंजीकरण शुल्क के रूप में छात्रों से 50 रुपये ही लेंगे।

शासन ने कक्षा 9 व 11 के के प्रत्येक अभ्यर्थी से पंजीकरण शुल्क के रूप में ली जाने वाली धनराशि को राजकोष में जमा कराए जाने विषयक परिषद विनियमों में संशोधन किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा कि परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में संस्थागत अभ्यर्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेते समय अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

ऐसे अभ्यर्थी अपनी पात्रता तथा जन्मतिथि सेसंबंधित व वैधानिक साक्ष्य संस्था के प्रधान को तत्समय उपलब्ध कराएंगे। संस्था के प्रधान संतुष्ट होने पर ही अभ्यर्थी का पंजीकरण अपने विद्यालय पर करेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को पंजीकरण शुल्क के रूप में 50 रुपये संस्था प्रधान को देना होगा।

संस्था प्रधान 40 रुपये राजकोष में व 10 रुपये विद्यालय के खाते में जमा करेंगे। 10 रुपये संस्था के आकस्मिक कार्य के लिए अनुरक्षित रखी जाए जो संस्थाओं के गुणवत्ता, संवर्धन एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए व्यय की जाएगी।

संस्था के प्रधान की ओर से वांछित धनराशि का व्यय उन्हीं मदों में किया जाएगा जिसके लिए यह धनराशि अनुरक्षित की जा रही है। व्यय में किसी भी तरह की अनियमितता, अशुद्धता अथवा बिलंब के लिए संस्था के प्रधान सीधे उत्तरदायी मानते जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *