
खगमा नदी में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा। जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोपरिया गांव के समीप एसएच-95 पर स्थित खगमा पुल से शुक्रवार को एक किशोरी पुल से नीचे नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि कोपरिया गांव निवासी अरुण यादव की 13 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी शुक्रवार को दस बजे दिन के करीब कोचिंग क्लास कर घर लौट रही थी की अचानक खगमा पुल के समीप रूक कर पुल के नीचे देख रही थी, इसी बीच किशोरी नदी में गिर गयी। हल्ला होने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन करने में जुटे रहे। दिन के करीब तीन बजे किशोरी का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। घटना में सलखुआ थाना के कोपरिया पंचायत के कोपरिया गांव निवासी अरूण यादव की 13 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में पहचान की गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

