Thursday, December 18

जौनपुर।लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में किया जुर्म कबूल

लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में किया जुर्म कबूल

जौनपुर। जिले के थाना लाइन बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते अप्रैल माह में हुई लूट की घटना में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को जेसीज चौराहा के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को वादी जयप्रकाश यादव निवासी चांदपुर (हरिबंधनपुर), थाना लाइनबाजार द्वारा तहरीर दी गई थी कि 29 अप्रैल को तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी से दिनदहाड़े लूट की थी। लुटेरों ने महिला से सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, कान का सहारा और ₹1200 नकद छीन लिए थे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।उक्त तहरीर पर थाना लाइन बाजार में पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को सौंपी गई थी।

गिरफ्तारी की कार्यवाही

दिनांक 17 जुलाई को उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल दीपक मौर्या और सत्य प्रकाश राय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर समय लगभग 13:05 बजे जेसीज चौराहे के पास से अभियुक्त कुलदीप तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी चौबाहा, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में कुलदीप तिवारी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को वह अपने दो साथियों के साथ मुंह बांधकर मोटरसाइकिल से सीहीपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे, जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था। उन्होंने मोटरसाइकिल रोककर महिला से सोने के जेवरात और नकदी लूटी और धमकी दी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह,हेडकांस्टेबल अनिल सिंह, दीपक मौर्या,सत्य प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

थाना लाइन बाजार पुलिस ने अभियुक्त को संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया है और अन्य साथियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *