
आकाशीय बिजली व हाई टेंशन विद्युत करंट घर में दौड़ने से लाखों रुपए का नुकसान। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धू धू कर जले।
शरद बिंद
भदोही/अभोली ।जिले के ब्लॉक अभोली के मिश्राइनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सेमरा गांव स्थित हरिशंकर के रिहायशी मकान में आकाशीय बिजली व तेज हवा के चलते 11 000 हाई टेंशन तार के ऊपर पेड़ गिरने से 440 वोल्ट की लाइन में पहुंचा 11000 का करंट जिस घर में लगे इनवर्टर, पंखा, वायरिंग फ्रिज, कूलर, इंडक्शन एक्जॉस्ट फैन आदि उपकरण सब धू धू कर जल गए जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

