Tuesday, December 16

बदायूँ।खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिसने किया खुलासा 

खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिसने किया खुलासा 

चोरी की गयी सामान समेत अभियुक्त को गिरफ्तार किया 

बदायूं ।खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी का सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी किए गए सामन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

          खाटू श्याम मंदिर के के पुजारी मोहित शर्मा पुत्र राम निवास शर्मा निवासी गिनौरा वाजिदपुर ने 27 जून को थाना सिविल लाईन बदायूँ में तहरीर के माध्यम से सूचना दी। तहरीर में लिखा था कि अज्ञात चोर द्वारा खाटू श्याम मन्दिर से तीन मोबाइल फोन वीवो, रीयलमी और चाँदी की आरती , चाँदी का मुकुट और रामनिवास शर्मा के 5,000 रू रात करीब 02 बजे चुरा लिये गये है।वहीं थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया ।वहीं थाना पुलिस ने एसओजी /सर्विलांस टीम की मदद से मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। वहीं थाना पुलिस को 12 जुलाई को मुखबिर द्वारा अलापुर रोड ग्राम पड़ौआ के पास एक व्यक्ति मंदिर से चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक मे सवारी के इन्तजार में खड़े होने की सूचना पर थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट टीम राजेश कौशिक मय टीम के साथ मौके से अभियुक्त कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को चोरी की गयी सामग्री (मुकुट मटमेली धातु के 62 टुकड़े, धातु की ईंट के 02 टुकड़े, एक वीवो ,02 रियल मी मोबाइल) के साथ गिरफ्तार किया । वहीं अभियुक्त कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *