
मोटरसाइकिल का छींटा पड़ने पर शेखपुर सुतौली में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार।
जौनपुर।जिले के थाना खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव में हुई एक दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिनांक 12 जुलाई को उस समय हुई जब मोटरसाइकिल से छींटा पड़ जाने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने सन्तोष यादव (उम्र 35 वर्ष) पुत्र जयनाथ यादव पर टंगाड़ी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में सन्तोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के भाई प्रदीप यादव की तहरीर पर थाना खुटहन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। आरोपियों में 1. शैलेश यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश, 2. चन्द्रभान पुत्र गुरुचरण और 3. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान निवासीगण गौसपुर, थाना खुटहन—के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक वउपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव,कांस्टेबल संजयजायसवाल,संजय चौहान ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे में आरोपी चन्द्रभान को तथा दो घंटे के भीतर मुख्य आरोपी शैलेश व सह आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर
लिया।

