Friday, December 19

जौनपुर।पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, चोरी का भारी माल बरामद।

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, चोरी का भारी माल बरामद।

जौनपुर।जनपद जौनपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को बुधवार तड़के बड़ी सफलता मिली, जब थाना सुजानगंज पुलिस, एसओजी टीम जौनपुर, थाना तेजीबाजार और थाना खुटहन की संयुक्त टीम ने ग्राम बारा नहर के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बृजेश गौतम नामक अपराधी के पैर में गोली लगी और दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक मैजिक वाहन (UP44 AT 6540), एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 2800 रुपये नकद और चोरी किए गए 85 पीतल के घंटे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ घंटे उन्होंने पहले ही बेच दिए थे।

गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खौफनाक

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी बृजेश गौतम, थाना बदलापुर क्षेत्र का निवासी है और उस पर वर्ष 2018 से अब तक 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह जौनपुर के कई थानों में चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।

दूसरा गिरफ्तार आरोपी पप्पू उर्फ प्यारे लाल, निवासी नरवारी, थाना आसपुर देवसरा (प्रतापगढ़) है, जिसके खिलाफ 2007 से अब तक 7 मुकदमे दर्ज हैं। वह बदलापुर और सिंगरामऊ क्षेत्र में चोरी और चोरी का माल खरीदने-बेचने जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है।

फरार अभियुक्तों का भी लंबा आपराधिक रिकार्ड

इस मुठभेड़ में फरार अभियुक्तों में रिंकू पंडित उर्फ भीम दूबे, निवासी पिलकिछा, थाना खुटहन का नाम शामिल है। उसके खिलाफ खुटहन, मड़ियाहूं और बदलापुर थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अवैध असलहा रखने के सात मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरे फरार अभियुक्त अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा, निवासी बरचौली, थाना आसपुर देवसरा और गिरफ्तार हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला, निवासी कोईरीपुर, थाना चांदा (सुल्तानपुर) के खिलाफ भी हाल ही में चोरी व अवैध हथियार रखने का मामला थाना सुजानगंज में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी व मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज, दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार, मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी,तरुण श्रीवास्तव, अपराध टीम प्रभारी, थाना खुटहन

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मुताबिक, फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमें गठित कर सघन दबिश दी जा रही है। जल्द ही शेष अभियुक्त भी कानून के शिकंजे में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *