
मलप तियरा मार्ग पर जलभराव से राहगीरों को परेशानी ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर चट्टी बरसात के मौसम में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। तियरा हैदरपुर जाने वाली पक्की सड़क पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे आवागमन बाधित होता है। यह समस्या स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मलप हरसेनपुर चट्टी एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बाजार है। यहां से कई गांवों के लोग जुड़े हुए हैं। जलभराव की समस्या से मलप हरसेनपुर, घोघरा, निकासी और तियरा हैदरपुर सहित कई गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। प्रभावित गांवों के निवासियों ने संपर्क मार्ग के उचित निर्माण की मांग की है। इस समस्या के समाधान से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सकेगी।

