Friday, December 19

भदोही।शान्ति पूर्ण तरीके से ताजिया कर्बला में किया गया सुपुर्द ए खाक।

शान्ति पूर्ण तरीके से ताजिया कर्बला में किया गया सुपुर्द ए खाक।

11 कर्बला में 27 ताजिया को किया दफन।

शरद बिंद

भदोही,दुर्गागंज ।दुर्गागंज थाना क्षेत्र में रविवार को प्रशासन रहा हाई अलर्ट मोड पर जिसके क्रम में कल 11 कर्बलाओं पर 27 ताजियों को भिन्न-भिन्न कर्बलाओं पर ठंडा किया गया कोई घटना न हो इसके लिए 72 स्थान पर प्रशासनिक कैमरा भी लगाया गया सभी कर्बलाओं और ताजियों पर होमगार्ड और पुलिस बल तैनात रहे उप निरीक्षक क्षेत्र में चक्रमण करते रहे मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया दर्जनों की संख्या में ताजिया निकाला गया भारी संख्या में अकीकतमंद लोग शामिल रहे ताजिया को चौक से उठाकर मानीडीह, बीरा पुर , गड़ौरा,भागीरथी आदि स्थानों पर ताजिया लेकर पहुंचे इस दौरान कई जगह पर मेले का भी आयोजन किया गया ताजिया ले जाते समय भारी संख्या में अकीदतमंद लोग या हुसैन या हुसैन के नारे लगा रहे थे ,या हुसैन जिंदाबाद ,या हुसैन जिंदाबाद भी बोले जा रहे थे ।इस दौरान लोगों में मलीदा भी लोगों को वितरित किया जा रहा था। नव युवकों के द्वारा अपने कला कौशल का भी प्रदर्शन किया गया कुछ लोग ढोल ताशे नगाड़े भी बजाते रहे ।इस मौके पर इब्राहिम , प्रधान नईमुल्ला, हसन, नसरुल्ला, गयासुद्दीन,खलील, जलालुद्दीन शमसुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *