
दुर्गागंज थाने के क्षेत्र में युवक को बुलाकर नकदी और मोबाइल छीना।
नंगा कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी।
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना क्षेत्र में जौनपुर जिले के दो युवकों के साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल और जेवर छीनने के बाद उन्हें बेइज्जत कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कमासिन, थाना मीरगंज, जौनपुर निवासी आदर्श पाल और यासिन अली ने बताया कि गाँव के ही सुशील सोनी ने 4 जुलाई को फोन कर उन्हें दुर्गागंज बुलाया। सुशील ने कहा कि वह जरूरी काम से दुर्गागंज आया है और लौटने में फँस गया है।
पीड़ितों के अनुसार जैसे ही दोनों दुर्गागंज पहुँचे, पहले से मौजूद 8-10 लोग पहले से घात लगाकर खड़े थे। दोनों को देखते ही आरोपियों ने चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनसे एक Nothing फोन और एक iPhone, करीब तीन हजार रुपये नकद, चाँदी की अंगूठी और चैन जबरन छीन ली गई।
पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावरों ने उनके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाई और धमकी दी कि अगर किसी ने पुलिस में शिकायत की तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और झूठे केस में फँसाकर जिंदगी बर्बाद कर देंगे। आरोपियों ने जाते-जाते 100 रुपये पकड़ाकर डरा-धमका कर चुपचाप घर लौट जाने को कहा।
घटना से सहमे दोनों युवक सीधे थाने जाने के बजाय पहले परिवार के पास पहुँचे। इसके बाद डर के कारण तत्काल थाने न जाकर सीधे पुलिस अधीक्षक भदोही को प्रार्थना पत्र भेजकर पूरी घटना की जानकारी दी।
एसपी कार्यालय से मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दुर्गागंज को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। इसके बाद फरियादी थाना दुर्गागंज पहुँचे और तहरीर दी। फिलहाल थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों ने उम्मीद जताई है कि जल्द न्याय मिलेगा और छीना गया मोबाइल, नकदी व जेवर वापस मिलेगा।

