Tuesday, December 16

शाहजहांपुर में तहसीलदार का बड़ा खेल ट्रांसफर के बाद भी किए दर्जनों मुकदमे निस्तारित करोड़ों का फर्जीवाड़ा

शाहजहांपुर में तहसीलदार का बड़ा खेल ट्रांसफर के बाद भी किए दर्जनों मुकदमे निस्तारित करोड़ों का फर्जीवाड़ा

डीएम ने खुद पकड़ा फर्जीवाड़ा की निलंबन की संस्तुति एफआईआर के किए आदेश

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद की पुवाया तहसील में पूर्व तैनाती के दौरान एक तहसीलदार के चौंकाने वाले कारनामों का खुलासा खुद जनपद के जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया जिसमे ट्रांसफर पर जाने के बाद फर्जी ढंग पुरानी तारीखों में मुकदमे के निस्तारण के साथ करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा किया जाना शामिल है जिला अधिकारी ने उनके निलंबन की संस्तुति करते हुए तहसीलदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने के आदेश भी दिए है ।

आरोप है कि तहसीलदार अरुण सोनकर बैक डेट में जमीन के फाइलों पर साइन कर मोटा पैसा कमा रहे थे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खुद तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर की करतूतों का खुलासा किया है। जांच में ऐसी 12 फाइलें मिलीं जिनमें बैक डेट में मुकदमों का निस्तारण किया गया था। इन फाइलों पर तहसीलदार अरुण सोनकर के हस्ताक्षर थे। अरुण सोनकर इस समय सदर में तहसीलदार हैं। कुछ दिनों पहले उनका ट्रांसफर पुवायां तहसील से सदर में किया गया था। पुवायां तहसील से ट्रांसफर होने के बाद भी उन्होंने बैक डेट में मुकदमों का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन गंभीर मुकदमों का तहसील से हटने के बाद आदेश पारित कर दिया आरोप है कि जिन मुकदमों का निस्तारण अरुण सोनकर ने अवैध रूप से किया है, उनकी कीमत करोड़ों में है। करोड़ों रुपए की जमीनों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर की गोपनीय जांच करवाई फिलहाल डीएम ने अरुण कुमार सोनकर को सस्पेंड करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही इन फाइलों से लाभ लेने वाले सभी लोगों के खिलाफ पुवायां थाने में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसपी शाहजहांपुर को मुकदमों की निगरानी का भी आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *