
स्कूल चलो अभियान के तहत मदरसा नुरुल हुदा के बच्चो ने गगनभेदी नारों के साथ निकाली रैली
मुजीब खान
शाहजहांपुर।जन जन में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जाने वाला स्कूल चलो अभियान इस समय जनपद के सभी स्कूलों में चल रहा है इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत आज महानगर के बिजलीपुरा में स्थित मदरसा नुरुल हुदा के बच्चो द्वारा रैली निकाली गई रैली को खंड शिक्षा अधिकारी एस के मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मदरसा नुरुल हुदा के बच्चो द्वारा निकाली गई रैली मदरसा से प्रारंभ होकर बिजलीपुरा की विभिन्न गलियों में घूमी, रैली में बच्चे हाथों पट्टिका लेकर गगन भेदी नारे लगा रहे थे एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया, कोई न छूटे अबकी बार ,शिक्षा है सबका अधिकार, आदि नारे लगा रहे थे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एस के मौर्य ने कहा आसपास का कोई बच्चा प्रवेश पाने से वंचित न रहे इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा रैली में इजहार हसन कामरान हुसैन शारिक अली खान मोहम्मद ममनून सैयद शारिक अली मोहम्मद जहूर मोहम्मद जाहिद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे मदरसा प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

