Saturday, December 20

जौनपुर।केराकत पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन अपह्रता किशोरियां सकुशल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।

केराकत पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन अपह्रता किशोरियां सकुशल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।

जौनपुर।जिले का  थाना केराकत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अपह्रता किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया है और उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई दिनांक 26 जून 2025 को दर्ज हुए एक अपहरण के मामले में की गई।

पीड़िता के पिता द्वारा थाना केराकत में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उनकी पुत्री अपनी चचेरी बहन के साथ रात लगभग 8 बजे देवकली बाजार के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शिकायत में बताया गया कि उनकी पुत्री MGS कंपनी में कार्यरत अतुल कुमार पुत्र रामसहारे निवासी मुगलिशपुर, थाना ईशानगर, जनपद लखीमपुर खीरी से बातचीत करती थी। आशंका जताई गई कि अभियुक्त अतुल कुमार ही उनकी पुत्री और भतीजियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।

इस प्रकरण में थाना केराकत पर मुकदमा 173/25 अंतर्गत धारा 137(2)/87 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर केराकत रेलवे स्टेशन से अभियुक्त अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया और तीनों अपह्रता किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अतुल कुमार है, जो रामसहारे का पुत्र है और जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईशानगर अंतर्गत मुगलिशपुर गांव का निवासी है। इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक द्वारिकानाथ यादव, कांस्टेबल सच्चिदानंद, हेड कांस्टेबल संजय यादव एवं महिला कांस्टेबल राखी, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *