
विद्यालय खुलने के पहले दिन बच्चों को तिलक लगाकर शिक्षकों ने किया स्वागत
लालगंज आजमगढ़। स्थानीय विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय खनियरा में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।लंबे समय छुट्टी के बाद बच्चे मंगलवार को स्कूल आकर काफी उत्साहित रहे ।स्वागत कार्यक्रम से उनके चेहरे खिल गए ।बच्चों के लिए भोजन में चावल,सब्जी युक्त दाल की व्यवस्था की गई थी ।प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह ने बच्चों को माल्यार्पण कर व आरती उतार कर स्वागत किया।विद्यालय की कुल नामांकन संख्या 334 है मंगलवार को बच्चों की उपस्थिति 153 रही।इस अवसर पर डाक्टर अमरेश मिश्र,विनय सिंह, सुशील कुमार यादव,अंजू सिंह,संगीता सिंह,तेज बहादुर यादव पंकज गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
