
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सरायख्वाजा पुलिस की तत्परता से सिद्दीकपुर तिराहे से दबोचा गया वांछित अभियुक्त
जौनपुर।थाना सरायख्वाजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सिद्दीकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव, निवासी लेदुका, थाना बदलापुर, जौनपुर, के विरुद्ध थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0 394/2025 धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, आरोपी हैप्पी यादव ने पिछले पाँच वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर विभिन्न स्थानों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने इंकार कर दिया और दिनांक 28 जून 2025 को उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।
30 जून को उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश सिंह और अरुण यादव क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त सिद्दीकपुर तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश कर रहे हैप्पी यादव को घेराबंदी कर दबोचा गया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी बात अदालत के माध्यम से अधिवक्ता के जरिए प्रस्तुत करेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,
हेड कांस्टेबल अरुण यादव, रमेश सिंह शामिल रहे।

