सिंगरामऊ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी हनुमान पाण्डेय चढ़ा पुलिस के हत्थे
जौनपुर।जिले के थाना सिंगरामऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैर-इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त हनुमान पाण्डेय को पुलिस टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिंगरामऊ में मु0अ0सं0 64/25 धारा-110, 82, 333, 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अपने हमराहियों के साथ तलाश वांछित अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम अनुसार निवासी हनुमान पाण्डेय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण हनुमान पाण्डेय पुत्र इन्द्र प्रसाद पाण्डेयनिवासी: ग्राम अनुसार, थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक रामसेवक यादव, कांस्टेबल रोहित चौहान शामिल रहे।अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की तत्परता की सराहना की गई है।

