
विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
अमर बहादुर सिंह
नगरा (बलिया)। विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली की बैठक रविवार को नगर के पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जनहित विषयों पर गहन मंथन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन, तथा दिनांक 01 जुलाई को नगर में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।बैठक में जिले एवं विभाग स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे:अरविंद कुमार मिश्र (जिला मंत्री),रामनिवास शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष),मार्कंडेय प्रसाद वर्मा (जिला उपाध्यक्ष),दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग संयोजक),ओमप्रकाश दास (धर्म प्रसार प्रमुख),उपेन्द्र यादव
बैठक के समापन पर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने व युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दोहराई गई।

