
मृतक सनी मिश्रा के परिजनों से मिला ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद का प्रतिनिधि मंडल ,दिया सहयोग का आश्वासन ।
उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़।ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार को नरोत्तमपुर गांव में जा कर मृतक सनी मिश्रा के परिजनों एवं पड़ोसियों से मिलकर साहस बढ़ाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के प्रयास एवं मीडिया के सहयोग का परिणाम है कि आज सनी मिश्रा की हत्या में शामिल दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अध्यक्ष ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद सदैव आपके साथ सहयोग में खड़ा रहेगा।इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि सनी मिश्रा की हत्या में शामिल कोई भी दोषी बक्शे न जाए और कोई अन्य निर्दोष को फंसाया न जाय।
मृतक सनी मिश्रा के पिता अमरजीत मिश्रा ने ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि पुलिस के लोग इस केस को कमजोर करने की साजिश में लगे हैं और घटना स्थल के आस पास लगे सभी सी सी कैमरों से फोटो की डिलीट कर साक्ष्य को मिटा रहे हैं और डर के मारे कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।इस दौरान महा मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अन्याय का प्रतिकार नहीं किया गया तो अत्याचार और बढ़ता है ऐसे में संगठित होने की जरूरत है ।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय, महा मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, गिरीश चतुर्वेदी,सतीश कुमार मिश्र,गंगा शंकर मिश्र, गिरिजा सुवन पाण्डेय, गोविन्द दुबे,शशांक तिवारी आदि उपस्थित थे ।

