
बसपा सरकार में संचालित योजनाओं का सबको मिला लाभ, 27 में बनेगी सरकार ।
आजमगढ़/निज़ामाबाद। बहुजन समाज पार्टी विधान निजामाबाद की समीक्षातमक बैठक मिर्जापुर के भीम राव अम्बेडकर विद्यालय पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मण्डल कोआर्डिनेटर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य कोआर्डिनेटर पूर्व सांसद डा बलिराम रहे।
बैठक में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सेक्टर व बूथ कमेटी के गठन की समीक्षा की गयी तथा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डा बलिराम ने कहा कि 2027 में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।उन्होंने ने चारों कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में चारों तरफ विकास हुआ। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बूथ कमेटी का गठन कर सर्वसमाज को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ने की अपील किया है। पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री ने कहा कि कार्यकर्ता जी जान से लग जायें। बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढ़ाकर सर हाल में आने वाले 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील किया ताकि देश व प्रदेश में फैली तमाम समस्याओं से निजात मिल सके। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके, संविधान पूरी तरह से लागू हो सके। गैरबराबरी खत्म कर समतामूलक समाज बन सके।
इस अवसर पर मण्डल प्रभारी रामबिलास भास्कर, अरविंद कुमार, अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रामपूजन,ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,विजय कुमार, डा बाबूराम, ओमप्रकाश प्रजापति,भरत राजभर,ड़ा इसरावती, राजेन्द्र,अमृतलाल, राकेश, रविन्द्र, राजेश मास्टर,मजेलाल राजिक अहमद,ड़ा हंशराज, संजय, संतोष, हरिश्चन्द्र, महेंद्र, मुरारीलाल, हीरालाल, शंकर, राजेश,रवि, जगदीश, दालसिंगार प्रधान, दशरथ राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
