
घर का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री का दीवाल गिरने से मौत परिजनों में मचा कोहराम।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही,दुर्गागंज।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बौरी बोझ गांव में घर का निर्माण कर रहे राजगीर की दीवाल गिरने से मौत हो गई। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बीरा पुर गांव निवासी रमेश प्रजापति 40 वर्ष फुर्ती लाल बिंद के यहां घर में दीवार में ताड़ को बना रहे थे अचानक ताड़ सहित दीवाल रमेश प्रजापति के ऊपर गिर पड़ी जिससे रमेश की मौत हो गई ।सूचना पाते ही परिजनों ने रमेश को लेकर चिकित्सक के पास गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव थाना दुर्गागंज ने शव को अपने कब्जे में ले लिया । पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है रमेश प्रजापति के पास तीन लड़की एक लड़का है सभी नाबालिग हैं घर की माली हालत सही नहीं है। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गयासुद्दीन ने पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया और जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की ।

