Friday, December 19

बदायूँ।लूट के इरादे से ईको कार में बैठे थे तभी पहुंच गई पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार दो हुए फरार।

लूट के इरादे से ईको कार में बैठे थे तभी पहुंच गई पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार दो हुए फरार।

बदायूं ।जनपद के थाना बाजीरगंज पुलिस द्वारा बिसौली आंवला रोड पर लूट के इरादे से खड़े बदमाशो को ललकारने पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें जवाबी फायरिंग करके पुलिस ने दो बदमाशो को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है ।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के के सरोज ने बताया कि बीती रात थाना वजीरगंज पुलिस बिसौली आंवला रोड पर गश्त पर थी तभी पुलिस को एक रोड किनारे खड़ी ईको गाड़ी में कुछ लोग बैठे दिखाई दिए जिनकी गतिविधियां संधिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने उन्हें टोका तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो बदमाशो जिसमें बदमाश किशोर और प्रेमपाल घायल हो गए शेष दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए पुलिस घायल दो बदमाशो के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए बदमाशो के अनुसार वह लोगों हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने को खड़े थे लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया । पुलिस फरार दो बदमाशो की तलाश में दबिश दे रही है शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *