
नगरा में सपा के नए विधानसभा प्रभारी रामनाथ यादव का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त विधानसभा प्रभारी रामनाथ यादव का नगर पंचायत नगरा में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत में ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने किया, जिसमें सपा नेता रामदरस ‘क्रांति’, राजेश यादव ‘मंटू’, विनय यादव समेत कई अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर रामनाथ यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा, और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजित कर सपा को विजयी बनाना मेरा लक्ष्य है। वहीं कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जिससे यह संकेत गया कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है।

