Monday, December 22

जौनपुर।डीसीसी-डीएलआरसी बैठक सम्पन्न: जिलाधिकारी ने सीएम युवा योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, सीडी रेशियो कम होने पर जताई नाराजगी।

डीसीसी-डीएलआरसी बैठक सम्पन्न: जिलाधिकारी ने सीएम युवा योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, सीडी रेशियो कम होने पर जताई नाराजगी।

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी ऋण एवं बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लंबित आवेदनों की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर शत-प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए।

जिलाधिकारी ने उन बैंकों की सूची मांगी जिन्होंने सबसे अधिक ऋण आवेदन अस्वीकृत किए हैं, और स्पष्ट कहा कि जिन बैंकों की सीडी रेशियो 20 प्रतिशत से कम है, उनके विरुद्ध उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बैंकों में बैनर लगाए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। साथ ही, मुद्रा ऋण योजना में ऋण वितरण बढ़ाने और पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की बात भी कही गई।

बैठक में एसबीआई, यूबीआई, केनरा बैंक जैसे बैंकों की सीडी रेशियो में गिरावट को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई और उनसे अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पीएम उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत सहायक प्रबंधक उद्योग द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी प्रशंसा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *