200 माध्यमिक विद्यालय में रोपित होंगे दो हजार पौधे
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। जनपद के 200 माध्यमिक विद्यालय में 20 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक में विद्यालयवार लक्ष्य आवंटित कर दिए हैं। प्रति विद्यालय 100 पौधे आवंटित किए गए हैं। इन विद्यालयों में राज्य की और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय व वित्तविहिन विद्यालय शामिल है।विद्यालयों की ओर से नर्सरी से पौधा उठान के लिए ब्लॉक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसी तरह डीआईओएस ने तहसील प्रभारी की नियुक्ति की है।डीआईओएस ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 28 जून तक सौ प्रतिशत गड्ढे की खुदाई कराकर विद्यालयों के प्रधानाचार्ययों से संपर्क स्थापित कर संबंधित नर्सरी से पौधे का उठान कराये।

