सड़क चौड़ीकरण हेतु पेड़ों की कटान को नंबरिंग शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। रसड़ा तुर्तीपार गोरखपुर मार्ग पर स्थित नगरा बाजार के मुख्य मार्ग का कायाकल्प करने के व बाजार को सुसज्जित करने का कार्य शुरू हो गया है। रसड़ा से गड़वार मोड़ तक फोरलेन व थाना मोड़ से यूनियन बैंक तक सड़क का चौड़ीकरण करने के साथ ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सड़क के किनारे पेड़ों की नंबरिंग का कार्य वन विभाग ने शुक्रवार को शुरू कर दिया।फुटपाथ के अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर पंचायत को दिए गए हैं। कार्यदायी एजेंसी छात्र शक्ति ने मई माह में कार्य करने के लिए शिलान्यास कर रसड़ा की तरफ से सड़क बनाने का कार्य शुरू किया है। सुचारू यातायात व्यवस्था, नो पार्किंग, ऑटो रिक्शा खड़ा करने को चिन्हित करने के साथ बीच में डिवाइडर भी बनाया जायेगा। नगर पंचायत के सीओ मनोज पांडे ने कहा कि नियमित सफाई लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

