
बाल विकास पुष्टाहार की ओर से गर्भवतियों के लिए पोषण ट्रैकर पर ई केवाईसी के लिए लगाया गया कैंप।
शरद बिंद/ भदोही।
दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मसूधी स्थित गांव में शनिवार को निजी आवास पर आंगनबाड़ी सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा के नेतृत्व में पोषण ट्रैकर पर ई केवाईसी करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 गर्भवती महिलाओं का पोषण ट्रैकर पर ई केवाईसी किया गया सुमन लता मिश्रा ने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत जो आधार से मोबाइल लिंक है बहुत से नंबर बंद हो गए हैं या लिंक नहीं है साथ ही साथ बनवासी बस्तियों में ऐसे जरूरतमंद महिलाएं हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है मोबाइल है तो रिचार्ज करने के लिए पैसे नहीं है जिसकी वजह से ई केवाईसी का कार्य बहुत धीमी गति से हो पा रहा है इसके लिए शासन से मांग किया गया कि ऐसे जरूरतमंद जिनके पास मोबाइल के लिए पैसे नहीं है रिचार्ज के लिए नहीं है उसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए जिससे उनकी भी ई केवाईसी हो सके।इस मौके पर अनारा देवी, सलमा, आसमा , आफताब,मुख्तार आदि लोग मौजूद रहे।

