
उ.प्र सहकारी चीनी मिल के उप सभापति का हुआ स्वागत आजमगढ़। उत्तरप्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के निर्विरोध उपसभापति चुने जाने पर स्वागत व अभिनंदन समारोह का आयोजन मां शारदा महाविद्यालय शंभूपुरा गहजी के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व गणेशजी के चित्र पर धूप दीप जाला कर किया गया। उपसभापति ऋषिकां राय व सठियांव चीनी मिल के अधिकारियों व बूढ़नपुर गन्ना समिति के पदाधिकारियों व गन्ना किसानों का संमान स्कूल के प्रबंधक फौजदार सिंह व प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह के द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसभापति ऋषिकांत राय ने कहा कि पार्टी ने छोटे से संगठन के सिपाही को बड़ा पद दे दिया है जिससे आजमगढ़ के गन्ना किसानों के पक्ष हमे कुछ करने का मौका मिला है कहा कि मुझसे गन्ना किसानों के बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा करूगा मौके पर मौजूद सठियांव चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अजय राय व जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार व सीसीओ को चेताया कि अधिकारी अभी से अधिकारी तैयारी करलें जिससे गन्ना सर्वे का चार्ट, कैलेंडर व रूटमैप सही ढंग से तैयार कर लिया जाए जिससे गन्ना किसानों को समय पर पर्ची, भुगतान, कांटों से ताजी गन्ना मिलों को सही समय पर मिल सके वही प्रो. डीडी सिंह ने गन्ना किसानों को कई उपयोगी जानकारी दी कार्यक्रम को एमएलसी विक्रांत सिंह ऋशू, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णपाल, प्रेमप्रकाश राय, पूर्व मंत्री शंभू सिंह ने संबोधित किया। प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया। इन गन्ना समिति पदाधिकारी व गन्ना किसानों में सम्मान पाने वालों में अनिल सिंह, हनुमंत सिंह, बद्रीनाथ सिंह,दीपक सिंह, प्रधान राकेश सिंह, बालमुकुंद सिंह, राममिलन सिंह, डॉ अशोक सिंह, रवीन्द्र सिंह,हरीश तिवारी, मुसाफिर सिंह,सोनू सिंह, दिवाकर सिंह,राजेश सिंह आदि का हुआ सम्मान। इस मौके पर डॉ प्रमोद मिश्रा, मोनू सिंह,मनोज चौबे, बजरंग बहादुर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
