Tuesday, December 16

बलिया।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर 

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजीत कुमार पाल ने विशेष रूप से भाग लेते हुए विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “योग हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा है, जो हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त करता है। योग की क्रियाएं हमारे मस्तिष्क को शुद्ध करती हैं और स्मरण शक्ति को बढ़ाती हैं। इसके नियमित अभ्यास से कार्यक्षमता में भी अभूतपूर्व वृद्धि होती है।”

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई, इसके बाद विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन, प्राणायाम आदि कराए गए। योगाभ्यास में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ भाग लेकर समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर योग के माध्यम से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना, उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखना रहा।

योग दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *