Tuesday, December 16

भदोही

भदोही।श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मानव के जन्म-जन्म अंतर के पाप दूर होते हैं।

भदोही।श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मानव के जन्म-जन्म अंतर के पाप दूर होते हैं।

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मानव के जन्म-जन्म अंतर के पाप दूर होते हैं। शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मानी डीह गांव में मंगलवार को संगीत मई कथा के छठे दिन आचार्य व्यास लोलारख नाथ ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण-रुक्मणि के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं। उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि रुक्मणि विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री और साक्षात लक्ष्मी जी का अवतार थी। रुक्मणि ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया। रुक्मणि का बड़ा भाई श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह चेदिनरेश राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। रुक्मणि को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक ब्राह्माण संदेशवाहक से श्रीकृष्ण के...
भदोही। भीषण आग से 15 लाख की गृहस्थी हुई राख 

भदोही। भीषण आग से 15 लाख की गृहस्थी हुई राख 

उत्तर प्रदेश, भदोही
 भीषण आग से 15 लाख की गृहस्थी हुई राख  शरद बिंद वहिदा नगर भदोही। रविवार की रात लगभग 9.45 बजे कोइरौना थाना क्षेत्र के रजमला गांव में तड़की संदिग्ध आग की चिंगारी अपनेआप में सबकुछ बयां भी कर दी। रजमला निवासी फूलचंद यादव, मानिकचंद यादव, विधवा नीलम देवी ने बताया कि वह सभी संयुक्त रुप से रहते हैं। रात में भड़की शार्ट सर्किट की चिंगारी देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। जब तक आग बुझाने का प्रयास आसपास के लोग करते तब तक चार मड़हा, एक बोलेरो, एक बाइक, साइकिल समेत खटिया, बिस्तर, बर्तन, खाद्यान्न राख हो उठे और बच्चा जनने के करीब रही भैंस ने दम तोड़ दिया। लपटें इतनी तेज थीं कि बचाव में लोग आग के नजदीक नहीं जा पा रहे थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची वह भी बेबस दिखी। एक घंटे बाद आकर फायर ब्रिगेड लौट गई। एक गोवंश की जान बचने से इलाज जारी रहा। आग की विभित्सतता से पूरा परिवार आंसू बहाता दिखा और लोगों...
भदोही।रेलवे फाटक ,सड़क ,सोलर लाइट के लिए सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को ज्ञापन देते ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल

भदोही।रेलवे फाटक ,सड़क ,सोलर लाइट के लिए सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को ज्ञापन देते ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश, भदोही
रेलवे फाटक ,सड़क ,सोलर लाइट के लिए सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को ज्ञापन देते ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल शरद बिंद/भदोही।दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के सराय कंसराय गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा के साथ बैकुंठ उपाध्याय ने गोपीगंज स्थित सांसद कैंप कार्यालय पर पहुंचकर तीन सूत्री मांग पत्र दिया जिसमें सबसे गंभीर समस्या क्षेत्र वासियों के लिए रेलवे फाटक,सड़क, सोलर लाइट चुनाव के दौरान सराय कंसराय गांव के लोगों ने चुनाव में मतदान का आविष्कार कर दिया था जिसे शासन प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए थे उस समय सांसद प्रत्याशी रहे डॉक्टर विनोद कुमार बिंद पहुंच कर आश्वासन दिया था उनकी बातों को याद दिलाने के लिए ग्रामीणों ने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।...
भदोही।आगामी पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना सुरियावा द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

भदोही।आगामी पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना सुरियावा द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही।आगामी पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना सुरियावा द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु की गई अपील  आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु किया गया जागरूक शरद बिंद।भदोही।सुरियावां।आगामी पर्व महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत रविवार  को थाना अध्यक्ष सुरियावा अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना परिसरद्वारा थाना परिसर में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग...
भदोही।एन सी एफ बी फाउंडेशन के जिला सचिव राकेश कुमार गौतम ने अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण

भदोही।एन सी एफ बी फाउंडेशन के जिला सचिव राकेश कुमार गौतम ने अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही।एन सी एफ बी फाउंडेशन के जिला सचिव राकेश कुमार गौतम ने अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण शरद बिंद/भदोही।अभोली। अस्थाई पशु आश्रय स्थल की शिकायत मिलने के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को अभोली ब्लॉक के असईपुर , आनंद डीह के अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर राकेश कुमार गौतम (NCFB foundation के जिला सचिव राष्ट्रीय अपराध एवं जांच ब्यूरो) ने किया इस दौरान कुल 102 पशु संरक्षित सही अवस्था में पाए गए। साफ, सफाई, चारा, पानी आदि सही पाई गई। असईपुर प्रधान श्री राम यादव कहा कि विपक्षी द्वारा मुझे जबरन फसाने की कोशिश की जा रही है ।...
भदोही।हनुमान मंदिर के पूजारी का निधन , शोक की लहर

भदोही।हनुमान मंदिर के पूजारी का निधन , शोक की लहर

उत्तर प्रदेश, भदोही
हनुमान मंदिर के पूजारी का निधन , शोक की लहर हार्टअटैक से मौत की आशंका , अधिकांश घरों में नहीं जले चूल्हे शरद बिंद/भदोही।दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के मतेथू गांव निवासी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी ताराशंकर पाठक(75) का शनिवार की सुबह निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और आवास पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया है। निधन के बाद रामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है। इस दुखद घटना से गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे तक नहीं जले।  ग्रामीणों के मुताबिक ताराशंकर पाठक(75) काफी दिनों से बिमार चल रहे थे और प्रयागराज से इलाज भी चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे मतेथू स्थित पैतृक आवास पर हृदयगति रुकने से निधन हो गया। ताराशंकर पाठक बेहद सरल स्वभाव के थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन मतेथू हनुमान मंदिर के देखभाल में बिता दिया। हनुमान मंदिर के मुख्य प...
भदोही।टीवी मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण

भदोही।टीवी मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण

उत्तर प्रदेश, भदोही
टीवी मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण शरद बिंद /भदोही।ज्ञानपुर।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा प्रधानमंत्री के टी बी मुक्त भारत अभियान एवं मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत 52 टी बी मरीजों को पोषण आहार का वितरण जिलाधिकारी श्री विशाल सिंह ने किया । श्री विशाल सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जन सामान्य तक पहुंच कर सेवा कार्य कर रहा है। रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा स्वास्थ्य शिविर का उल्लेख किया। टी बी मुक्त भारत के अंतर्गत आज पोषण पोटली का वितरण किया गया । शासन की योजनाओं को सामान्य जन तक पहुंचाने और सफल बनाने में रेड क्रॉस भदोही का प्रयास सराहनीय है। डॉक्टर रतीश पाठक ने मरीजों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया । सचिव डॉ भारतेन्दु द्विवेदी ने जिलाधिकारी एवं अतिथि का स्वागत किया।...
भदोही।मां के नाम एक पेड़ थीम के तहत किया गया पौधारोपण पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प।

भदोही।मां के नाम एक पेड़ थीम के तहत किया गया पौधारोपण पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प।

उत्तर प्रदेश, भदोही
मां के नाम एक पेड़ थीम के तहत किया गया पौधारोपण पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प। शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज (भदोही)। अभोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मसूधी में एक अनूठी पहल की गई। 'मां के नाम एक पेड़' थीम के तहत व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान निर्मला देवी के नेतृत्व में समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इनमें 110 गोल्डन हेज, 10 अमरूद, 10 फास्टल पाम और 3-3 बॉटल पाम, अनार व नींबू के पौधे शामिल हैं।इसके अलावा एक-एक चीकू और गूलर, तीन-तीन पीपल व बरगद तथा दो आंवले के पौधे भी रोपे गए। फूलों में 5 गुलाब, 60 गेंदा, 5 गुड़हल और 5 चंपा के पौधे लगाए गए। आयुर्वेदिक महत्व की जड़ी-बूटी मूसली के 40 पौधे भी रोपण में शामिल किए गए। इस सराहनीय कार्य में प्रधानाध्यापक महेंद्र यादव, सहायक अध्यापक ...
भदोही।भाजपा शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,महिला उत्पीड़न,हत्या बढ़ा-सरिता बिंद

भदोही।भाजपा शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,महिला उत्पीड़न,हत्या बढ़ा-सरिता बिंद

उत्तर प्रदेश, भदोही
भाजपा शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,महिला उत्पीड़न,हत्या बढ़ा-सरिता बिंद ज्ञानपुर ब्लाक के मीना पुर , अकोढ़ा में पीडीए जनचौपाल हुआ आयोजन  शरद बिंद/भदोही। ऊंज (भदोही)।ज्ञानपुर ब्लाक के मीनापुर और अकोढा में बुधवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से जनचौपाल आयोजित किया गया। पीडीए अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सपाईयों ने 2027 के चुनाव के मद्देनजर हुंकार भरी है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने माल्यार्पण करके मुख्य महिला सभा की जिलाध्यक्ष अतिथि सरिता बिंद का स्वागत किया है। कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कई गुना अधिक नजर आई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि महंगा...
भदोही।टीवी के संभावित मरीजों का किया गया परीक्षण।

भदोही।टीवी के संभावित मरीजों का किया गया परीक्षण।

उत्तर प्रदेश, भदोही
टीवी के संभावित मरीजों का किया गया परीक्षण। शरद बिंद दुर्गागंज भदोही। टीबी जैसे गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है जिसके क्रम में अभोली ब्लॉक के भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के चक के निर्देश के क्रम में तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आरबी पाठक के मार्गदर्शन में तथा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में चल रहे सघन टीवी खोजी अभियान में आज 52 लोगों का निशुल्क एक्स-रे कराया गया तथा संभावित टीवी मरीजों की नाथ जांच व माइक्रोस्कोपिक जांच के लिए बलगम नमूने का संग्रहण कराया गया ।अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति पूर्व में टीवी के मरीज रह चुके तथा उनके परिवार वालों का शुगर के मरीज, धूम्रपान करने वाले सभी लोगों की संभावित टी बी जांच के लिए एक्सरे व...