Thursday, December 18

भदोही

सुरियावां।प्रख्यात कथा वाचक राजन महाराज का सुरियावा चेयर मैंन विनय चौरसिया ने गदा भेट कर किया भव्य स्वागत।

सुरियावां।प्रख्यात कथा वाचक राजन महाराज का सुरियावा चेयर मैंन विनय चौरसिया ने गदा भेट कर किया भव्य स्वागत।

उत्तर प्रदेश, भदोही
सुरियावां।प्रख्यात कथा वाचक राजन महाराज का सुरियावा चेयर मैंन विनय चौरसिया ने गदा भेट कर किया भव्य स्वागत। शरद बिंद/भदोही। सुरियावां/भदोही।नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया द्वारा सुरेश्वर महादेव मंदिर में राजन महाराज जी को गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान हजारों की भीड़ स्वागत में रही जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरा भक्ति मय वातावरण हो गया करीब बीस किलोमीटर पूर्व से नगर पंचायत अध्यक्ष और सुरियावा के नागरिकों द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए भारी संख्या के बीच थाना सुरियावा प्रांगण में स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां जय जयकार की गूंज लग रही थी यह पहला अवसर है सुरियावा के नागरिकों द्वारा भारी भीड़ में राजन महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया और सुरियावा वासियों ने उनका दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विनय चौरसिया के द्वारा नगर पंचायत के नाग...
भदौही।इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल गौरा द्वितीय के नव निर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।

भदौही।इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल गौरा द्वितीय के नव निर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।

उत्तर प्रदेश, भदोही
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल गौरा द्वितीय के नव निर्मित भवन का किया गया लोकार्पण। विद्यालय के काम में कहीं अगर कोई अड़चन आ रही है उसके लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा।बोले जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी शरद बिंद भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल गौरा द्वितीय में आज विद्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ भूपेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थापित विधान पूर्वक पूजा पाठ कर शुरूआत किया गया । उसके बाद विद्यालय के गेट पर लगे फीता को काट कर लोकार्पित कर दिया गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडे ने जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी को माला पहनकर स्वागत किया ।इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ...
भदोही।हेड काउंट सर्वे पूरा न करने वालों को सीएचसी अधीक्षक ने लगाई कड़ी फटकार।

भदोही।हेड काउंट सर्वे पूरा न करने वालों को सीएचसी अधीक्षक ने लगाई कड़ी फटकार।

उत्तर प्रदेश, भदोही
हेड काउंट सर्वे पूरा न करने वालों को सीएचसी अधीक्षक ने लगाई कड़ी फटकार। हर हाल में हेड काउंट सर्वे ,आभा कार्ड पूरा किया जाए। शरद बिंद/ भदोही  भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के भानी पुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एएनएम आशा के साथ बैठक की जिसमें संचारी रोग, हेड काउंट सर्वे को लेकर सभी एनम और आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके हेड अकाउंट सर्वे पूरा नहीं किया गया है तत्काल पूरा करें जिनका हेड काउंट सर्वे और आभा कार्ड पूरा नहीं बना है।उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी आशाओं के द्वारा गांव में जाकर सर्वे करें और संचारी रोग के लिए लोगों को जागरूक करें जहां पर पानी लग रहे हैं उसे बंद कराया जाए जहां बंद करने के साधन नहीं है तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल डालें और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़...
भदोही।तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर मां ने दी जान 

भदोही।तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर मां ने दी जान 

उत्तर प्रदेश, भदोही
तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर मां ने दी जान।  6 घंटे तक चलाया गया रेस्क्यू अभियान । शरद बिंद।भदोही।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दूपुर-गोपलहां गांव में बृहस्पतिवार को भोर एक मां अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर जान दे दी। जानकारी के उपरांत स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड, फोरेंसिक टीम की संयुक्त निगरानी में शवों की खोजबीन शुरू की। दोपहर 12 बजे तक संयुक्त पुलिस टीमें स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दो बच्चों का शव बरामद करा सकी थी। मां और एक बच्चे का शव खोजने में लगीं रही। 2:00 बजे तक क्षेत्रीय और बाहरी गोताखोरो की मदद से माता अन्नू और सूर्यांश का शव तालाब से जाल की मदद से तलाशा गया।सूत्रों के मुताबिक सुनील यादव का पूरा परिवार मुंबई रहता है। दो सप्ताह पहले सुनील घर आया हुआ था।सुनील की माता चमेला का निधन 7 अप्रैल को हो जाने के कारण पूरा परिवार मुंबई से गांव पहुंचा था। सुन...
भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में एचआरपी डे का आयोजन।

भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में एचआरपी डे का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
 सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में एचआरपी डे का आयोजन। एच आर पी डे पर गर्भवती महिलाओं का वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए । शरद बिंद दुर्गागंज भदोही। अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 15गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 15 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 6 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों...
भदोही।अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगे दिल्ली की मुख्यमंत्री: सरिता बिंद ।

भदोही।अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगे दिल्ली की मुख्यमंत्री: सरिता बिंद ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगे दिल्ली की मुख्यमंत्री: सरिता बिंद । दिल्ली सीएम के अखिलेश यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी से समाजवादी महिला सभा के कार्यकर्ताओं की भृकुटी तनी,किया भारी विरोध प्रदर्शन । शरद बिंद  भदोही। दिल्ली की मुख्यमंत्री द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से समाजवादी महिला सभा के कार्यकर्ताओं की भृकुटी तन गई। संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ.सरिता बिंद के नेतृत्व में आज महिलाओं ने गंगापुर में विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली की मुख्यमंत्री से बयान वापस लेने की मांग की। इस दौरान समाजवादी पार्टी सभा की जिलाध्यक्ष डॉ.सरिता बिंद ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठी महिला को किसी के विरुद्ध इतना अभद्र टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जिस तरह से सपा मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई है। इसस...
भदोही।श्रीराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा,क्षेत्र का किया भ्रमण

भदोही।श्रीराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा,क्षेत्र का किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही।श्रीराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा,क्षेत्र का किया भ्रमण शरद बिंद।भदोही /दुर्गागंज ।अभोली ब्लाक के जोधापुर गांव में मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा आयोजित किया गया। हाथों में धर्म ध्वजा और केसरिया वस्त्र धारण करके शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़े और डीजे पर बज रहे भगवान राम के गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया है और लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर रामनवमी श्रीराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।  6 अप्रैल को रविवार को भले ही रामनवमी का पर्व संपन्न हो गया मगर ग्रामीण इलाकों में रामनवमी श्रीराम जन्मोत्सव की धूम अभी भी मची हुई है। अभोली ब्लाक के जोधापुर गांव के चौरा माता मंदिर से मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जोधापुर चौरा माता मंदिर से निकली गई शोभायात्रा असईपुर,धोबहियां,दानुपूर, संजयनग...
भदोही।नियमों की अनदेखी कर खोला गया अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर की दुकान ।

भदोही।नियमों की अनदेखी कर खोला गया अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर की दुकान ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
नियमों की अनदेखी कर खोला गया अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर की दुकान । शरद बिंद दुर्गागंज भदोही।अभोली ब्लाक के तथा दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गागंज बाजार में अंग्रेजी शराब मा ठंडी बीयर की दुकान के नियमों को ताक पर रख कर खुलवाया गया है बता दे की एन एच आई 731 बी के किनारे यह दुकान स्थित है। इसके नियमानुसार यह कोई भी मदिरा ठेका की दुकान किसी भी मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर ही शराब, मांस , मदिरा का दुकान खुलने चाहिए परंतु यहां कुछ उल्टा ही हुआ है बता दे की मंदिर से 100 मीटर के दायरे में है नेशनल हाईवे 731बी के 7 मीटर दूरी पर जो की पूरे नियमों का उल्लंघन किया गया है। आबकारी विभाग व विक्रेता को मालूम होना चाहिए कि यहां पर अक्सर स्कूली बच्चे महिलाएं व पब्लिक पूजा अर्चना के लिए आती जाती रहती है तब पर भी यह दुकान यहां पर स्थित है ।अगर इसको यहां से नहीं हटाया गया तो यहां के स्थानीय ग्राम...
भदोही।प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में झूठ उठे श्रद्धालु , भगवामय बना इलाका।

भदोही।प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में झूठ उठे श्रद्धालु , भगवामय बना इलाका।

उत्तर प्रदेश, भदोही
प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में झूठ उठे श्रद्धालु , भगवामय बना इलाका। रथ पर सवार श्रद्धालु बने आकर्षक का केंद्र , सांसद भी पहुंचे शरद बिंददु।र्गागंज /भदोही। अभोली ब्लाक के मतेथू गांव में रविवार को रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान राम के साथ रथ पर सवार होकर लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न ने श्रद्धालुओं के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवामय वस्त्र धारण किए हुए थे और डीजे पर प्रभु श्रीराम के गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया है। शोभायात्रा के दौरान रथ पर सवार आधा दर्जन श्रद्धालु आकर्षक का केंद्र बने हुए थे। महिलाएं,बच्चे, बुढ़े-बुजुर्ग और युवतियों ने हाथों में धर्म ध्वजा लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। रामनामी झंडों से पूरा इलाका भरा हुआ है और शोभायात्रा निकलने से क्षेत्र का माहौल राममय हो गया है।  सुरिया...

भदोही।थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी की ग्रामीणों ने की धूमधाम से विदाई ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी की ग्रामीणों ने की धूमधाम से विदाई । शरद बिंद ।भदोही । दुर्गागंज थाना प्रभारी दुर्गागंज मनीष द्विवेदी अपने कारनामों को लेकर एक अच्छे पुलिसकर्मी माने जाते थे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा भी खूब हुई थी उनके कार्यकाल में जैसे ही क्षेत्र में पता चला कि मनीष द्विवेदी जी का स्थानांतरण थाना ज्ञानपुर के लिए हुआ है उन्हें ज्ञानपुर थाने का कोतवाल बनाया गया है वैसे क्षेत्र में खुशी का माहौल हुआ और एक तरह से देखा जाए तो एक अच्छे पुलिसकर्मी के रूप में तैनात थे मनीष द्विवेदी जी वह क्षेत्र में कई अवैध काम करने वालों पर अपना शिकंजा पूरी तरीके से कस लिया था जिससे क्षेत्र में उनकी चर्चाएं खूब हो रही थी और उनके कार्यकाल में कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं गया थाने से और जो भी गरीब लाचार व्यक्ति आया उनका थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी आर्थिक सहायता भी की है जिससे उनकी चर्चा क्षेत्र में तेजी...