
बाल विकास परियोजना की ओर से लगाया गया ईकेवाईसी कैंप।
कैंप में 15 महिलाओं का फेस कैप्चर और ईकेवाईसी किया गया।
शरद बिंद/ भदोही
भदोही,अभोली । अभोली ब्लॉक के गंगारामपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा के नेतृत्व में केवाईसी के लिए कैंप का आयोजन किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनी पांडे ने पोषण ट्रैकर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों का ई केवाईसी के लिए फेस कैप्चर किया गया ।इस दौरान कुल 15 ई केवाईसी की गई ।इस मौके पर निशा देवी, अर्चना देवी,शिव प्रकाश, अजय कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

