
मोहर्रम के 11वीं पर निकल गया ताजिए का जुलूस।
मेले का हुआ आयोजन मेले में युवक, यूतियां, महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ।
शरद बिंद/भदोही
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के घटमापुर गांव से मोहर्रम के 11वीं पर 2 ताजिया का जुलूस निकाला गया । पुलिस बल मौजूदगी में ताजियों को शांतिपूर्ण तरीके से कर्बला में ले जाकर दफन किया गया।इस दौरान भारी संख्या में अकीकत मंद लोगों ने ताजिया उठाकर कर्बला तक पहुंचे या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते हुए आ रहे थे इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब भी देखने मिली भारी संख्या में हिंदू समुदाय की महिलाएं भी ताजिए के पास पहुंचकर बच्चे का माता ताजिया से छुए कर आशीर्वाद और मन्नतें भी मांगती नजर आई और बुर्के के अंदर भी महिलाएं सेल्फी लेती नजर आई मेले में गुजिया, जलेबी, चाट पकौड़े,बच्चों के खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन के समान के भी ठेले लगाए गए इस दौरान जलेबी और गुजिया खूब बिकी। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पी ए सी बल की भी तैनाती रही इस दौरान दुर्गागंज प्रभारी लव सिंह के द्वारा मेले का चक्रमण करते हुए देखा गया। इस दौरान मेले में गयासुद्दीन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,रशीद अंसारी ,फिरोज अहमद, रऊफ अंसारी, अब्दुल हसन, इसरार अहमद, मुजम्मिल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

